सदस्यता महाभियान 1 सितम्बर 2023 से 30 सितम्बर 2023 तक की झलक

सदस्यता महाभियान 2023 की झलक

यह सहकारिता विभाग उत्तर-प्रदेश द्वारा चलाया जाने वाला एक विशेष अभियान है, जिसका उद्देश्य गाँव-गाँव में प्राथमिक कृषि ऋण समिति (PACS) की सदस्य संख्या बढ़ाना और अधिक किसानों व ग्रामीण लोगों को सहकारी तंत्र से जोड़ना है।

सदस्यता महाभियान 1 सितम्बर 2023 से 30 सितम्बर 2023 के आंकड़े

सदस्यता पंजीकरण
29,04,054
कुल शेयर ख़रीदे गये
63,06,168
धनराशि ख़रीदे गये शेयर की धनराशि
₹ 69,10,74,464
Members Target
2054920
Members Registered
2904054
Number of Share Share Purchase
6306168
Share Amount purchased Share Amount
₹ 69,10,74,464
Registered Members Completion Rate
141.32%
1940575
कृषक
520455
अकृषक
7700
मत्स्य पालक
263115
पशु पालक
172188
श्रमिक
2904033
कुल संख्या

बी-पैक्स (साधन सहकारी समिति) की सदस्यता के लाभ

सदस्यता महाभियान कार्यक्रम व रूपरेखा

📅
1. प्रदेश स्तरीय बैठक - (12 अगस्त 2023)

अध्यक्षता - सभी अपर आयुक्त एवं निदेशक, प्रबंध निदेशक, संयुक्त आयुक्त।

अभियान प्रमुख: श्री आनन्द कुमार उपाध्याय

अभियान प्रभारी: श्री अमितोश कुमार मिश्र

🏦
2. जिला स्तरीय बैठक - (14 से 16 अगस्त 2023)

अध्यक्षता - उप आयुक्त, सहायक आयुक्त एवं सहायक निदेशक।

जिला अभियान प्रमुख - सहायक आयुक्त

नोट: प्रत्येक जिला सहकारी बैंक से वार्ता कर योजना का क्रियान्वयन करना।

👥
3. सहकारिता सप्ताह (17 से 25 अगस्त 2023)
  • बी-पैक्स का नाम दर्ज करना – 21 अगस्त 2023 तक
  • तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय बैठक – 25 अगस्त 2023 तक
🏢
4. तहसील स्तर पर बैठक - (26 से 30 अगस्त 2023)

अध्यक्षता - आर.ए.आर., जी.एम., एलडीओ, अध्यक्ष/सचिव (बी-पैक्स)

तहसील अभियान प्रमुख - एलडीओ

🎯
5. बी-पैक्स स्तर पर बैठक - (30 से 31 अगस्त 2023)

अध्यक्षता - एलडीओ, अध्यक्ष, सचिव, संचालकगण

नोट: बैठक में सदस्यता (कम से कम 200 नए सदस्य) व एक लाख रुपये अंशदान (शेयर) का लक्ष्य तय करें।

🚀
6. बी-पैक्स सदस्यता महाभियान शुभारंभ - (01 सितम्बर 2023)

सभी ग्राम पंचायत कार्यालय एवं टोल टैक्स पर लॉन्च किया जाएगा।

7. मॉनिटरिंग बैठक - (01 से 30 सितम्बर 2023)

प्रत्येक स्तर पर प्रगति की समीक्षा एवं रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा सदस्यता महाभियान के लिए निर्मित ई-पोर्टल का शुभारंभ

माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा     संबोधन |

माननीय श्री जेo पीo एसo राठौर राज्यमंत्री जी (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता उत्तर प्रदेश द्वारा संबोधन |

सदस्यता महाभियान में सम्मिलित हुए माननीय गण |

कान्हा गौशाला

कान्हा गौशाला को निराश्रित, परित्यक्त, दिव्यांग एवं दुर्बल गौवंश के कल्याण, आश्रय, सुरक्षा एवं पुनर्वास हेतु स्थापित किया गया है। कान्हा गौशाला में गौवंशों को सुरक्षित वातावरण के साथ ही संतुलित आहार अर्थात् भूसा एवं हरे चारे के साथ-साथ सेंधा नमक गुड़ एवं स्वच्छ पेयजल इत्यादि दिये जाते हैं। उक्त के अतिरिक्त गौवंशों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण, चिकित्सा, कृमिनाशक, दवापान, टीकाकरण इत्यादि किये जाते हैं।

फोटो गैलरी

एम-पैक्स (बहुद्देशीय- प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति) की सदस्यता से क्या लाभ होगा ?

सदस्य को समिति की प्रबंध कमेटी के निर्वाचन (Election) में वोट देने का अधिकार।
समिति की प्रबंध कमेटी का सदस्य/संचालक/सभापति (Director) बनने का अवसर।
ग्रामीण क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निराकरण एवं उनकी सेवा करने का अवसर।
सदस्यों को मात्र 3 प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पकालीन / फसली ऋण (3 लाख तक) उपलब्ध। (सभी बैंकों से सस्ता)
मत्स्य पालकों एवं पशु पालकों को भी 3 प्रतिशत ब्याज दर पर कैश-क्रेडिट (कार्यशील पूंजी) उपलब्ध।
सदस्यों को नैनो यूरिया, उर्वरक, उन्नत बीज/बीज उत्पादन, कृषि मशीनरी, कीटनाशक, माइक्रोन्यूट्रीएंट्स एवं अन्य उत्पादन सम्बन्धी सुविधाओं का लाभ।
सदस्यों को कृषि पैदावार और उसके उत्पाद (जैसे फसलें, फल व सब्जियाँ, डेयरी, मत्स्य पालन, कुक्कुट पालन, मधुमक्खी पालन, रेशम उत्पादन, बागवानी, भेड़-बकरी पालन) में तकनीकी एवं वित्तीय सहायता समिति द्वारा उपलब्ध।
सदस्य को उत्तराधिकारी नामित करने का अधिकार।