यह सहकारिता विभाग उत्तर-प्रदेश द्वारा चलाया जाने वाला एक विशेष अभियान है, जिसका उद्देश्य गाँव-गाँव में प्राथमिक कृषि ऋण समिति (PACS) की सदस्य संख्या बढ़ाना और अधिक किसानों व ग्रामीण लोगों को सहकारी तंत्र से जोड़ना है।
अध्यक्षता - सभी अपर आयुक्त एवं निदेशक, प्रबंध निदेशक, संयुक्त आयुक्त।
अभियान प्रमुख: श्री आनन्द कुमार उपाध्याय
अभियान प्रभारी: श्री अमितोश कुमार मिश्र
अध्यक्षता - उप आयुक्त, सहायक आयुक्त एवं सहायक निदेशक।
जिला अभियान प्रमुख - सहायक आयुक्त
नोट: प्रत्येक जिला सहकारी बैंक से वार्ता कर योजना का क्रियान्वयन करना।
अध्यक्षता - आर.ए.आर., जी.एम., एलडीओ, अध्यक्ष/सचिव (बी-पैक्स)
तहसील अभियान प्रमुख - एलडीओ
अध्यक्षता - एलडीओ, अध्यक्ष, सचिव, संचालकगण
नोट: बैठक में सदस्यता (कम से कम 200 नए सदस्य) व एक लाख रुपये अंशदान (शेयर) का लक्ष्य तय करें।
सभी ग्राम पंचायत कार्यालय एवं टोल टैक्स पर लॉन्च किया जाएगा।
प्रत्येक स्तर पर प्रगति की समीक्षा एवं रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा सदस्यता महाभियान के लिए निर्मित ई-पोर्टल का शुभारंभ
माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा संबोधन |
माननीय श्री जेo पीo एसo राठौर राज्यमंत्री जी (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता उत्तर प्रदेश द्वारा संबोधन |
सदस्यता महाभियान में सम्मिलित हुए माननीय गण |
कान्हा गौशाला को निराश्रित, परित्यक्त, दिव्यांग एवं दुर्बल गौवंश के कल्याण, आश्रय, सुरक्षा एवं पुनर्वास हेतु स्थापित किया गया है। कान्हा गौशाला में गौवंशों को सुरक्षित वातावरण के साथ ही संतुलित आहार अर्थात् भूसा एवं हरे चारे के साथ-साथ सेंधा नमक गुड़ एवं स्वच्छ पेयजल इत्यादि दिये जाते हैं। उक्त के अतिरिक्त गौवंशों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण, चिकित्सा, कृमिनाशक, दवापान, टीकाकरण इत्यादि किये जाते हैं।
Copyright © . Office of the Commissioner and Registrar Cooperative, UP India. All Rights Reserved.
तकनीकी सहायता के लिये हेल्पलाइन नंबर : 8840637493 , 9129159111 पर संपर्क करें ।